ऑटोमोबाइल सेक्टर में इलेक्ट्रिक कारों का बाजार आए दोनों अत्यधिक मात्रा में बड़ा होते चले आ रहा है. कंपनी द्वारा बेहतर सेगमेंट में वाहन की मैन्युफैक्चरिंग करके भारतीय मार्केट में पेश की जा रही है. यह सिलसिला प्रतिवर्ष जारी रहेगा। मारुति सुजुकी, महिंद्रा, हुंडई, टाटा और किया जैसे बड़े इलेक्ट्रिक का निर्माता का सूची नीचे जारी किया गया है जिसे आप देख सकते हैं।
1. टाटा कर्व और हैरियर ईवी
वर्तमान समय में एक बार फिर से टाटा मोटर्स द्वारा टाटा कर्व को भारतीय मार्केट में नई वर्जन में पेश की जा रही है जिनकी रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा होने वाली है. इनमें ड्यूल मोटर कॉन्फ़िगरेशन देखने को मिल सकती है. यह कार मीड साइड के डिजाइन में बनाया गया है। टाटा कर्व के लांचिंग के बाद हैरियर भी इसी साल आगमन होने वाली है।
2. महिंद्रा XUV300 ईवी और XUV.e8
XUV.e8 मॉडल भी महिंद्रा मोटर्स द्वारा इग्नू प्लेटफार्म पर आधारित 2024 में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. इस इलेक्ट्रिक कार में 450 किलोमीटर की अधिकतम रेंज देखने को मिल सकती है. इसकी डिजाइनिंग एसयूवी 700 से प्रेरित होकर की गई है. यह कंपैक्ट और फ्रंट में बेहतर आकर्षक लूक के साथ देखने को मिल सकती है. इसके साथ एक्सयूवी300 को भारतीय मार्केट में वर्ष के छठे महीने तक लाने की उम्मीद है।
3. मारुति सुजुकी eVX
सुजुकी मारुति कंपनी द्वारा एक बार फिर से लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को देखते हुए मारुति सुजुकी eVX को भारतीय मार्केट में पेश की जाने की उम्मीद है. यह एक जापानी कंपनी है जिसकी शुरुआत जापान मोबिलिटी स्टोर में विकसित वर्जन में की गई थी. यह सिंगल और डुअल-मोटर दोनों सेटअप में उपलब्ध होगी. जिनकी मैन्युफैक्चरिंग गुजरात प्लांट में किया जा रहा है. यह 5 सीटर वाली कार है जो ऑन रोड पर 500 किलोमीटर तक रेंज देने में सफल साबित होती है।
4. हुंडई क्रेटा ईवी
सूत्रों के मुताबिक हुंडई मोटर्स द्वारा हुंडई क्रेटा ईवी भारतीय मार्ग में 2024 के अंत या फिर 2025 के शुरुआती में नई वर्जन में पेश की जा रही है. इसमें 45 kWh लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है जिससे इसकी परफॉर्मेंस और पावरफुल बताई जाती है. संभावित रूप से यह इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।
5. किआ EV9
किआ EV9 को 2023 में भारतीय बाजार में लॉन्च की जाने की उम्मीद है जो ऑन रोड पर 541 किलोमीटर ड्राइविंग रेंज के साथ देखने को मिल सकती है. यह सिंगल और डबल मोटर कंफीग्रेशन के साथ उपलब्ध कराई जाएगी. इनका इंटीरियर फीचर और नई तकनीकी उपभोक्ताओं द्वारा काफी पसंद किया जा रहे हैं. कंपनी उम्मीद करती है कि इन्हें जल्द ही मार्केट में लाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: