जल्द ही लांच होगा 5 नई 400-450 सीसी मोटरसाइकिलें, देखें लिस्ट

ऑटोमोबाइल सेक्टर टू व्हीलर से भरपूर होती चली जा रही क्योंकि भारतीय बाजार में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को देखते हुए एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिल लॉन्च किया जा रहे हैं. यहां तक की हीरो से लेकर केटीएम तक जिनके बारे में.

इस आर्टिकल में आपको ऐसे पांच 400 से 500 सीसी इंजन वाले बाइक की चर्चा करने जा रहे हैं जो आपकी डेली न्यूज के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. खासकर यह बाइक लोगों के बीच बहुत ही लोकप्रियता एवं विशिष्ट श्रेणी के भीतर रखा गया है चलिए इनके ऊपर विशेष का नजर डालते हैं।

1. हीरो मैवरिक 440

हीरो मैवरिक 440
हीरो मैवरिक 440

2024 की शुरुआती में यह मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में तहलका मचाएगी क्योंकि इनमें 440 हार्ले-डेविडसन साझेदारी के साथ पहले हीरो ब्रांडेड मोटरसाइकिल बनने वाली है। यह पावरफुल इंजन के साथ 440 सीसी कोल्ड के साथ आती है यदि इनकी कीमत की बात करें तो 2 लाख रुपये एक शोरूम प्राइस बताई जाती है जो ड्राइविंग करने वाले एवं रेसिंग करने वाले लोगों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।

2. बजाज पल्सर NS400

बजाज पल्सर NS400
बजाज पल्सर NS400

बजाज पल्सर वर्तमान मार्केट में नहीं इससे पहले ही यह बहुत ही प्रचलित है। नई अपग्रेड के बाद यदि बजाज पल्सर की बजाज पल्सर NS400 को देख तो भारतीय बाजार में 2024 के तिमाही महीने तक लांच होने की उम्मीद है जो झक्कास सीरीज की फैसिलिटी के साथ मार्केट में पेश की गई है। ऐसा माना जाता है कि यह 400 डोमिनार इंजन के साथ देखने को मिलेगा जो बहुत ही प्रतिस्पर्धी है।

3. ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400

ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400
ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400

इस बाइक की मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ओर से खबर आई है कि इन्हें भारतीय बाजार में 2024 के अंत में लॉन्च किया जाएगा। जो भी व्यक्ति बेसब्री से ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 लॉन्चिंग के बारे में जानना चाहते हैं उन्हें एग्जैक्ट इनफॉरमेशन ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से दी गई है यह 400 सीसी रेसर बाइक के लिए तैयार किया जाता है जो 40 बीएसपी की पावर प्रोवाइड करने में सफल साबित होती है।

4. रॉयल एनफील्ड हंटर 450

रॉयल एनफील्ड हंटर 450
रॉयल एनफील्ड हंटर 450

आधुनिक तकनीकी को देखते हुए चेन्नई में स्थित टू व्हीलर कंपनियां नई 450 सीसी सीरीज में एक दूसरे मोटरसाइकिल को पेश करने की उम्मीद बताई है जिनका नाम प्रोफाइल एंड फुल हंटर 450 दिया जाएगा जैसे कि हम सभी को पता है कि हंटर एनफील्ड भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है जिनकी परफॉर्मेंस काफी बेहतर बताई जाती है। इन्हीं को अपडेट करके लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को देखते हुए हंटर 450 को किफायती कीमत 2.5 लाख में उपलब्ध कराई जाएगी जो लांच हुई ट्रायम्फ स्पीड 400 को टक्कर देगी।

5. नई जेनेरशन केटीएम 390 एडवेंचर

ktm 390 adventure standard20191122103644
केटीएम 390 एडवेंचर

नई पीढ़ी के टू व्हीलर भारतीय बाजार में भी विदेशो की तरह मैन्युफैक्चरिंग करके पेश की जाती है जिनमें केटीएम 390 एडवेंचर के न्यूनतम बाइक को शामिल किया गया है जो पावरफुल इंजन के साथ बेहतर लुक एवं डिजाइन में प्रदर्शनी किया गया है जिनकी मॉडल की तुलना करना किसी अन्य वाहन के लिए घातक साबित हो सकता है। क्योंकि यह टॉप मॉडल फीचर के साथ भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली है।

यह भी पढ़ें:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 7+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: [email protected]

Leave a Comment