कीमत सिर्फ 69,999 रुपए, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया तहलका

BY: DainikKhabri.Com

तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड को देखते हुए कई सारे पुराने और नए स्टार्टअप कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस सेक्टर में लॉन्च कर रहे हैं।

कई सारे कोशिश के बावजूद भी हर महीने Ola जैसे कम्पनी ने इस सेक्टर में सेल्स के मामले में झंडा गाड़ रखा है।

कंपनी ने अपने S1 X पोर्टफोलियो के लिए नई कीमतों की घोषणा की है।

ये तीन बैटरी कॉन्फिगरेशन (2 kWh, 3 kWh और 4 kWh) में उपलब्ध है।

इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें क्रमशः 69,999 रुपए, 84,999 रुपए और 99,999 रुपए है। इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू होगी।

कंपनी ने अपने प्रीमियम S1 प्रो, S1 एयर और S1 X+ की कीमतों को भी क्रमशः 1,29,999 रुपए, 1,04,999 रुपए और 84,999 रुपए तक रिवाइज्ड किया है।

इसके साथ ओला इलेक्ट्रिक बिना किसी एक्स्ट्रा पेमेंट के अपने सभी प्रोडक्ट पर 8 साल या 80,000 किलोमीटर की एक्सटेंडेट बैटरी वारंटी भी दे रही है।

Thick Brush Stroke

ज्यादा जानकारी के लिए

यह भी पढ़ें