45,099 रुपए की कीमत में खरीदें सस्ती Ampere Reo Elite स्कूटर!

BY: DainikKhabri.Com

हम बात करने वाले है ईवी इंडस्ट्री में लॉन्च हुए Ampere Reo Elite इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसे कम्पनी काफी किफायती दाम से साथ पेश किया गया है।

यह एक लो मेंटेनेंस और लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे आप बिना रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस के भी रोड पर आसानी से चला सकते है।

ट्रैफिक पुलिस आपसे ज्यादा कुछ जाँच पड़ताल नहीं करेंगे. अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट जरुर पहने.

इसमें 48 v और 20 Ah की लीड एसिड बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.

इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में आप 55 से 60 किलोमीटर तक की रेंज तक चला है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने 45,099 रुपये (एक्स-शोरूम, बैंग्लुरू) तय की गई है।

Thick Brush Stroke

ज्यादा जानकारी के लिए

यह भी पढ़ें