16GB रैम और 64MP कैमरा के साथ लांच Vivo Y200 5G स्मार्टफ़ोन, महज इतने कीमत में मिलते है बेहतरीन फीचर्स

कम बजट में बेहतरीन फीचर्स लेकर आ गयी चीन की मशहूर स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी विवो का नया फ़ोन जिसका नाम Vivo Y200 5G रखा गया है, इस शानदार फ़ोन में 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 4800mAh का बड़ा बैटरी दिया जाता है, साथ ही यह 64MP के मेन कैमरा के साथ आता है, अगर आपका बजट 20 से 22 हज़ार के बिच है तो आप इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत को जरुर देखे.

Vivo Y200 5G के फीचर्स और कलर आप्शन

Android v13 पर बेस्ड इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen1 चिपसेट के साथ 2GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, कम्पनी इसमें IP54 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग्स, ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और 5G कनेक्टिविटी देती है, यह दो कलर आप्शन के साथ आता है, जिसमे जंगल ग्रीन और डेजर्ट गोल्ड कलर शामिल है.

यह भी पढ़ें: महज ₹7,999 में ख़रीदे 8GB रैम और 50MP कैमरा वाला Realme Narzo N53 स्मार्टफ़ोन

Vivo Y200 5G का कैमरा और डिस्प्ले

इस फ़ोन के रियर में 64MP+2MP ड्यूल OIS टेक्नोलॉजी वाला कैमरा सेटअप दिया जाता है, इसके कैमरा एप में पनोरमा, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, HDR, नाईट मोड, लाइट इफ़ेक्ट जैसे फीचर्स मिलते है, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का क्वामेरा मिल जाता है, जो फूल HD विडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है, बात की जाये इसके डिस्प्ले की तो यह 6.67 इंच AMOLED स्क्रीन के साथ आता है, जिसमे अधिकतम 800 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है.

Vivo Y200 5G की बैटरी

विवो के इस फ़ोन परफॉरमेंस को बेहतरीन बनाने के लिए कम्पनी इसमें 4800mAH लिथियम पोलिमर का शानदार बैटरी देती है, जिसके साथ एक USB Type-C मॉडल 44W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में लगभग 85 मिनट का समय लगता है.

Vivo Y200 5G की कीमत

आप जरुर से इस लाजवाब फ़ोन के कीमत के बारे में सोच रहे होंगें, आपको बता दे यह कुछ समय पहले ही दो विभिन्न स्टोरेज विकल्प के साथ भारतीय बाज़ार में लांच हुआ था, इसके 8GB+128GB=₹22,999 तथा 8GB+256GB=₹23,999 रखी गयी है. इसे आप विवो के स्टोर अथवा ऑनलाइन खरीद सकते है.

यह भी पढ़ें: कैमरा क्वालिटी में DSLR को मात देने आया Vivo X100 Pro 5G स्मार्टफ़ोन, 256GB स्टोरेज और 100W फ़ास्ट चार्जर के साथ

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment