बजट फ्रेंडली कीमत में नया 5 सीटर कार खरीदना चाहते है, जो की दमदार परफॉरमेंस और बेहतरीन सेफ्टी प्रदान करें, तो आज हम लेकर आये है भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माता कम्पनी टाटा का ज़बरदस्त कार जिसका नाम New Tata Altroz रखा गया है, इसमें 1497cc का पावरफुल इजन दिया जाता है, जिससे आप हर कंडीशन में 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है,आइये जाने इसके बारे में विस्तार से.
New Tata Altroz के फीचर्स
आपको बता दे टाटा की यह कार नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी से भरपूर है, इसमें 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम दिया जाता है जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है, साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग पैड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ग्लोव बॉक्स मिल जाता है, यह रियर पार्किंग सेंसर, कीलेस एंट्री और क्रूज कण्ट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आता है.
यह भी पढ़ें: 421KM रेंज के साथ सबको चौकाने आयी Tata Punch EV इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स के मामले में है Seltos से बेस्ट
New Tata Altroz का परफॉरमेंस
इस कार द्वारा बेहतरीन परफॉरमेंस प्रदान करने के लिए इसमें 1497cc का 1.2 लीटर Revotron डीजल इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 88.76bhp पॉवर तथा 200NM का टार्क प्रोड्यूस करता है, यह 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स तथा 37 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक के साथ आता है, कम्पनी का कहना की इससे आप हर प्रकार के रास्तो पर 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है.
New Tata Altroz के सेफ्टी फीचर्स
बात की जाये इस शानदार फैमिली कार के सेफ्टी की तो कम्पनी इसमें 6 एयरबैग्स देती है, साथ ही यह एंटी लॉक ब्रकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, सीट बेल्ट वार्निंग, स्पीड अलर्ट, 360 डिग्री कैमरा और स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाते है.
New Tata Altroz की कीमत
अगर आप इस कार को ख़रीदन चाहते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कम्पनी ने इसे कुछ समय पहले ही भारत में पेश किया है, इस टाटा ने कई अलग-अलग वेरिएन्ट्स के साथ मार्केट में उतारा है, इसकी Ex-Showroom दिल्ली की कीमत 7.50 लाख से 13.43 लाख तक रखी गयी है.
यह भी पढ़ें: मिडिल क्लास फैमिली के बजट में आयी 26KM/L माइलेज वाली New Maruti Celerio कार, देखे कीमत