आज कल के समय में महिंद्रा बोलेरो को सब भूल जा रहे है जिसने पिछले दो दशको से हर भारतीय के दिलो पर राज किया है, फ़िलहाल कम्पनी इसके अपग्रेडेड वर्शन को भारत में लांच करने जा रही है, जिसमे कई लेटस्ट फीचर्स और पहले से बेहतरीन रिफाइंड इंजन दिया जायेगा, अगर आप भी 7 सीटर गाडी के शौक़ीन है तो इसके कीमत, इंजन और खासियत जरुर देखे.
New Mahindra Bolero के फीचर्स
इस धांसू SUV में कई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इंटीग्रेटेड ऐन्टेना, रियर स्पोइलर और इलेक्ट्रॉनिक फोल्डिंग रियर साइड मिरर मिलेगा, बात करे इसके इंटीरियर की तो यह ड्यूल टोन प्रीमियम डैशबोर्ड, ग्लोव बॉक्स और पनारोमिक सनरूफ के साथ आएगा, साथ ही इसमें 10.25 इंच का बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम दिया जायेगा जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है.
यह भी पढ़ें: ज़बरदस्त फीचर्स के साथ देगी 35KM का माइलेज 2024 मॉडल Maruti Suzuki Swift कार, देखे कीमत
New Mahindra Bolero का परफॉरमेंस
महिंद्रा बोलेरो के इस लेटेस्ट वर्शन में 1493cc का mHAWK75 डीजल इंजन दिया जायेगा, जो अधिकतम 74.96bhp पॉवर तथा 210NM का टार्क प्रोड्यूस करती है, यह 60 किलोमीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक व् 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आएगा, मिली जानकारी के मुताबिक यह हाईवे पर लगभग 18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकालेगी.
New Mahindra Bolero का सेफ्टी फीचर्स
महिंद्रा के इस SUV में सेफ्टी का ख़ास ध्यान रखा गया है, इसमें 6 एयरबैग्स मिलेगा, साथ ही यह एंटी लॉक ब्रकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, सीट बेल्ट वार्निंग, डोर अजार वार्निंग, स्पीड अलर्ट और रियर व्यू कैमरा दिया जाता है.
New Mahindra Bolero का लांच डेट और कीमत
बात की जाये इस धमाकेदार SUV के लांच डेट की तो कम्पनी ने फ़िलहाल इसके बारे में कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी है, जबकि जानकारों के मुताबिक यह जल्द भारतीय बाज़ार में लांच होगा, साथ ही इसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत 9.79 लाख रूपए रखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: ज़बरदस्त परफॉरमेंस के साथ Maruti को चौकाने आयी Mahindra XUV 200, देगी 22km/L का माइलेज, देखे डिटेल्स