23KMPL माइलेज के साथ 7 सीटर सेगमेंट में अपना दबदबा बनाने आई Hyundai के नयी SUV, जाने कीमत और फीचर्स

भारतीय बाज़ार में आये दिन एक से बढ़कर एक कार व् SUV लांच हो रहे है, ऐसे में हुंडई भी कहाँ पीछ रहे वाला है। कम्पनी ने हालही में अपना एक तगड़ा 7 सीटर कार भारतीय बाज़ार में लांच किया है, जिसका नाम Hyundai Alcazar रखा गया है। चार्मिंग लुक व् डिजाईन वाले इस कार में 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ कई सारे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स दिए जाते है। आइये देखे इसका परफॉरमेंस, खासियत और कीमत।

Hyundai Alcazar का इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स

शानदार डिजाईन वाले इस कार में ब्लैक कलर का शानदार इंटीरियर देखने को मिलता है जो काफी प्रीमियम लुक प्रोवाइड करता है। साथ ही इसमें 10.25 इंच का बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 64 कलर के एम्बिएंट लाइट दिए जाते है। बात करे इसके सेफ्टी फीचर्स की तो यह 6 एयरबैग्स के साथ आता है। बाकि इसमें एंटी थेफ़्ट अलार्म, सेट्रल लॉकिंग सिस्टम, ABS, स्पीड अलर्ट और 360 व्यू कैमरा मिल जाता है।

यह भी पढ़ें: टनाटन फीचर्स के साथ कम कीमत में लांच हुई 2024 मॉडल New Tata Altroz फैमिली कार

Hyundai Alcazar का परफॉरमेंस

तगड़े परफॉरमेंस के लिए हुंडई के इस कार में 1493cc का 1.5 लीटर CRDi डीजल इजन दिया जाता है, जो 113.98bhp पॉवर अथवा 250NM का टार्क प्रोड्यूस करती है। कम्पनी का दावा है की इससे आप 23.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है वहीँ इसके टॉप स्पीड 190 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई जा रही है। यह 6 स्पीड आटोमेटिक तथा मैन्युअल गियर बॉक्स और 50 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक के साथ आता है।

Hyundai Alcazar के फीचर्स

हुंडई की धांसू कार में 10.25 इंच का बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम दिया जाता है जो वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसमें इंटीग्रेटेड 2DIN ऑडियो, वायरलेस चार्जिंग पैड, वेंटीलेतेड सीट, और क्वालिटी कण्ट्रोल और क्रूज कण्ट्रोल जैसे फीचर मिलते है। साथ ही यह फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, कीलेस एंट्री और कूल्ड ग्लोव बॉक्स के साथ आता है।

Hyundai Alcazar की कीमत और वेरिएंट

आप जरुर से इस शानदार 7 सीटर कार के बारे में सोच रहे होंगें, तो आपको बता दे हालही में लांच हुए इस कार को कम्पनी ने कई अलग-अलग डीजल और पेट्रोल वेरिएंट में लांच किया है। इसकी Ex-Showroom कीमत 16.77 लाख से शुरू होकर 21.28 लाख तक जाती है।

यह भी पढ़ें: Creta की नानी याद दिलाने लांच हुई तगड़े फीचर्स के साथ 2024 मॉडल Kia Carens, 7 सीटर सेगमेंट में बेस्ट

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment