महज 15 हज़ार के आसान किस्तों में घर ले आये Honda Amaze सेडान कार देगी 20Km का माइलेज और लेटेस्ट फीचर्स

इस त्योहारों के सीजन नया फैमिली कार लेना चाहते है और वो भी सेडान सेगमेंट में तो आपको बता दे हालही में लांच हुआ Honda Amaze का नया वेरिएंट आपको लीये बेस्ट चॉइस होगा, इस शानदार कार में 1199cc का दमदार इंजन दिया जाता है जो लगभग 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेजं निकाल कर देती है, वैसे कई लोगो की चिंता होती की सेडान कार की ग्राउंड क्लीयरेंस काफी कम होती है, लेकिन इस कार में कम्पनी ने अपने ग्राहकों के सुझाव का ध्यान रखते हुए इसमें 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस प्रदान करती है, आइये जाने इसके बारे में विस्तार से.

Honda Amaze के फीचर्स है ज़बरदस्त

चार्मिंग लुक वाले इस सेडान कार में 6.9 इंच का बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम मिलता है, जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है, वहीँ इसमें वायरलेस चार्जिंग पैड, इंटीग्रेटेड 2DIN ऑडियो, डिजिटल इन्स्रुमेंट क्लस्टर जैसे फीचर मिलते है, यह आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राईवर सीट, कीलेस एंट्री, 420 लीटर बूट स्पेस और रियर कैमरा के साथ आता है.

यह भी पढ़ें: 22KM की माइलेज और बेहतरीन कम्फर्ट के साथ लांच होने को तैयार Tata Blackbird 2024, इस SUV का फर्स्ट लुक देख लोगो में उमड़ी ख़ुशी की लहर

Honda Amaze का परफॉरमेंस

ज़बरदस्त परफॉरमेंस के लिए इस कार में 1199cc का i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो अधिकतम 88.50bhp पॉवर तथा 110NM का टार्क प्रोड्यूस करती है, आपको बता दे इसमें 35 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और आटोमेटिक तथा मैन्युअल गियर बॉक्स देखने को मिलता है, कम्पनी द्वारा बताया जा रहा है की इससे आप हाईवे पर 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है, साथ ही इसकी टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे की है.

Honda Amaze के सेफ्टी फीचर्स

बात की जाये इस शानदार कार के सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें ABS, एंटी थेफ़्ट अलार्म, सेट्रल लॉकिंग, सीट बेल्ट वार्निंग, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, स्पीड अलर्ट, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाते है, यह केवल 2 एयरबैग्स के साथ आता है, जो फ्रंट में इनस्टॉल है.

Honda Amaze की कीमत

क्या आप भी इस सेडान कार के कीमत के बारे में जानने के उत्सुक है तो आपको बता दे यह कई वेरिएंट के साथ भारत में लांच हुआ है, इसके बेस वेरिएंट की कीमत ₹8,13,926 रखी गयी है, इसे खरीदने की लिए आप 1 लाख का डाउनपेमेंट करके 9.8% ब्याजदर के साथ 15 हज़ार मंथली 5 साल तक जमा करके इस कार को अपना बना सकते है.

यह भी पढ़ें: चार्मिग लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ आया Maruti का सुफडा साफ़ करने Hyundai Exter 2024 कार, देखे डिटेल्स

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment