भारतीय बाज़ार में आज कल एक से बढ़कर एक ज़बरदस्त बाइक्स लांच हो रहे है, फ़िलहाल पोपुलर दो पहिया वाहन निर्माता कम्पनी हीरो भी अपना एक तगड़ा बाइक भारतीय बाज़ार में लांच करने जा रहा है जिसका नाम New Hero Classic 125 रखा गया है। कम्पनी ने इसे क्रूजर बाइक सेगमेंट के अंतर्गत लांच करने वाली है। डैशिंग लुक व् डिजाईन वाले इस बाइक में 125cc दमदार इंजन के साथ कई सारे तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे। आइये जाने इसके बारे में विस्तार से।
New Hero Classic 125 के फीचर्स
हीरो कम्पनी इस शानदार बाइक में कई सारे लेटेस्ट फीचर्स प्रोवाइड करेगी जो इस बाइक को अपने सेगमेंट में तगड़े परफॉरमेंस के साथ फीचर्स में भी बेहतरीन विकप्ल बनाएगी। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्टैंड अलार्म, हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, मेंटेनेंस फ्री 12V, 4Ah बैटरी, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा। इस बाइक में LED लाइट्स सेटअप दिया जायेगा वहीँ यह पांच साल के स्टैण्डर्ड वारंटी और चार फ्री सर्विस के साथ आएगा।
यह भी पढ़ें: 68KM माइलेज के साथ युवाओ के दिलो पर राज करने आयी Honda Shine 100 बाइक, कीमत है काफी कम
New Hero Classic 125 का इंजन और माइलेज
डैशिंग लुक वाले इस बाइक में 124.7cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर BS6 II इंजन दिया जायेगा जो अधिकतम 11.4bhp पॉवर तथा 10.5NM का टार्क प्रोड्यूस करेगी। यह 10 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और वेट मल्टीप्लेट क्लच के साथ आएगा। लीक से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की इससे आप 66 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है।
New Hero Classic 125 की कीमत और लांच
आप जरुर से इस शानदार बाइक के कीमत व् लांच डेट के बारे में सोच रहे होंगे, आपको बता दे कम्पनी ने फ़िलहाल इसके लौन्चिंग के बारे में अभी तक कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी है। जबकि जानकारों का कहना है की यह भारत में 2025 के शुरुवाती महीनो में लांच होगा। वहीँ इसके बेस मॉडल की कीमत लगभग 1.02 लाख रखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: Bullet का दबदबा ख़तम करने आया पावरफुल इंजन और तगड़े फीचर्स के साथ Jawa 42 FJ Bike, जाने कीमत