खुबसूरत डिजाईन, पावरफुल प्रोसेसर और 16GB रैम के साथ लांच हुआ iQOO Neo 9 Pro 5G गेमिंग स्मार्टफ़ोन

भारतीय बाज़ार में महज कुछ सालो में अपना नाम बनाने वाली प्रसिद्ध चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी आईकु ने अपना एक धाकड़ गेमिंग फ़ोन भारत में लांच किया है, जिसका नाम iQOO Neo 9 Pro रखा गया है। शानदार लुक व् डिजाईन वाले इस स्मार्टफ़ोन में 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और स्नैपड्रैगन का पावरफुल गमिग प्रोसेसर दिया जाता है। साथ ही इसमें 5160 का बड़ा बैटरी भी मिलता है। आइये देखे इसका कीमत और खासियत।

iQOO Neo 9 Pro 5G का स्पेसिफिकेशन

Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 चिपसेट के साथ 3.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है। कम्पनी इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, सुपरकंप्यूटिंग चिप Q1, 256GB स्टोरेज और 5G कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स देती है। यह दो कलर आप्शन के साथ आता है, ज्जिसमे फिएरी रेड और कॉन्करर ब्लैक कलर शामिल है।

यह भी पढ़ें: 16GB रैम और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ Samsung का गुरुर तोड़ने आ गयी Vivo V27 Pro 5G स्मार्टफ़ोन

iQOO Neo 9 Pro 5G का डिस्प्ले और कैमरा

इस फ़ोन में 6.78 इंच का LPTO AMOLED डिस्प्ले दिया जाता है, जिसमे अधिकतम 3000 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। बात करे इसके कैमरा की तो यह 50MP+8MP ड्यूल रियर कैमरा के साथ आता है, जिससे हिघत क्वालिटी फोटो तथा विडियो क्लिक कर सकते है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

iQOO Neo 9 Pro 5G की बैटरी

आईकु के इस फ़ोन में 5160mAh लिथियम पोलिमर का लाजवाब बैटरी देखने को मिलता है, जिसके साथ एक USB Type-C मॉडल 120W फ़्लैश चार्जर दिया जाता है। इससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में महज 21 मिनट का समय लगता है।

iQOO Neo 9 Pro 5G की कीमत

पावरफुल परफॉरमेंस वाले इस फ़ोन को कम्पनी ने कुछ महीनो पहले तीन अलग-अलग स्टोरेज वेरिएन्ट्स के साथ भारतीय बाज़ार में लांच किया था। कम्पनी ने इसके 8GB+128GB=₹34,999, 8GB+256GB=₹36,999 और 12GB+256GB=₹38,999 रखी गयी है।

यह भी पढ़ें: 200MP प्रीमियम कैमरा क्वालिटी और 5200mAh बैटरी के साथ आया Redmi Note 14 Pro Max स्मार्टफ़ोन

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment