आज के समय में सभी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनिया अपना एक से बढ़कर एक फ़ोन भारतीय बाज़ार में उतारा रही है। फ़िलहाल होन्ग कोंग की स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी इन्फिनिक्स लांच करने जा रहा है अपने Hot सीरीज के अंतर्गत एक धकादा 5G स्मार्टफ़ोन जिसका नाम Infinix Hot 50 5G रखा गया है। यह 8GB रैम के साथ 8GB के वर्चुअल रैम और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। आइये देखे इसके कीमत व् स्पेसिफिकेशन।
Infinix Hot 50 5G का स्पेसिफिकेशन
इस फ़ोन में IP54 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग्स, गेम बूस्ट टेक्नोलॉजी, DTS सराउंड साउंड, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5G कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह Android v14 पर बेस्ड होगा इसमें Mediatek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ 2.4 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें: 5400mAh बैटरी, 100W फ़ास्ट चार्जर और धाकड़ कैमरा के आया OnePlus 12 5G स्मार्टफ़ोन
Infinix Hot 50 5G का डिस्प्ले व् बैटरी
इन्फिनिक्स के इस शानदार फ़ोन में 6.8 इंच का IPS डिस्प्ले दिया जायेगा। जिसमे अधिकतम 600 निट्स पीक ब्राइटनेस, पांडा ग्लास प्रोटेक्शन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। यह 5000mAh लिथियम पोलिमर के दमदार बैटरी के साथ आएगा। जिसके साथ एक USB Type-C मॉडल 44W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा। यह रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।
Infinix Hot 50 5G का कैमरा
इस फ़ोन के रियर में 50MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जायेगा। इसके कैमरा एप में स्लो मोशन, टाइम लैप्स, पनोरमा, HDR, नाईट मोड, 50MP मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। जिससे फुल HD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है।
Infinix Hot 50 5G का लांच डेट और कीमत
बात की जाये इसके लांच डेट के बारे में तो कम्पनी ने अपने अधिकारिक वेबसाइट और ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए बताया है की यह फ़ोन भारत में 05 सितम्बर 2024 को लांच होगा। वही ही लीक से अनुसार इसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹12,999 रखी जाएगी।
यह भी पढ़ें: खुबसूरत डिजाईन और 16GB रैम के साथ लांच Vivo V29e 5G स्मार्टफ़ोन, कीमत है बहुत कम