क्या आप भी कम बजट में एक दमदार इंजन व् फीचर्स वाला नया स्पोर्ट्स खरीदकर अपने ग्रुप में हवाबाजी करना चाहते है तो आपको बता दे जापानी टू व्हीलर निर्माता कम्पनी हौंडा ने हालही में अपना एक धाकड़ बाइक भारतीय बाज़ार में लांच किया है, जिसका नाम Honda Hornet 2.0 रखा गया है। दमदार इंजन व् डैशिंग लुक वाले इस बाइक में इस समय के लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स दिए जाते है। निचे हमने इस बाइक के खासियत, इंजन और कीमत के बारे में विस्तार से चर्चा की है।
Honda Hornet 2.0 का परफॉरमेंस
चार्मिंग लुक वाले इस बाइक में कम्पनी 184.4cc का फोर स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देती है जो लगभग 17.3bhp पॉवर तथा 15.9NM का टार्क प्रोड्यूस करती है। यह 12 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और स्लिपर क्लच के साथ आता है। कम्पनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आप इससे 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है। साथ ही इसे आप 130 किलोमीटर की टॉप स्पीड तक भगा सकते है।
यह भी पढ़ें: नौजवानों के दिलो पर छाने आई 648cc इंजन के साथ Royal Enfield Shotgun 650 Bike, जाने कीमत
Honda Hornet 2.0 का ब्रकिंग और सस्पेंशन
हौंडा की इस बाइक के फ्रंट में अपसाइड डाउन फोर्क(USD) सस्पेंशन तथा रियर में मोनोशोक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। यह सिंगल चैनल ABS के साथ आता है जो इसके ब्रकिंग सिस्टम को काफी तगड़ा बनाता है। वहीँ इसके फ्रंट तथा रियर में डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है।
Honda Hornet 2.0 के फीचर्स
यह बाइक कई ज़बरदस्त फीचर्स से भरपूर है। इसमें फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, 12V, 5.0 Ah बैटरी, रियर सस्पेंशन प्री लोड एडजस्टर, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर और 167mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। यह तीन साल के वारंटी और चार फ्री सर्विस के साथ आता है। इस बाइक में LED लाइट्स सेटअप दिया जाता है।
Honda Hornet 2.0 की कीमत
बात करे इस बाइक के कीमत की तो, कम्पनी ने इसे हालही में कुल दो अलग-अलग वेरिएन्ट्स के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है। इसकी Ex-Showroom कीमत ₹1,65,773 से शुरू होकर ₹1,66,979 तक जाती है। इससे जुडी और जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी हौंडा के डीलर से संपर्क कर सकते है।
यह भी पढ़ें: मात्र ₹2000 के आसान मंथली EMI पर घर जाये 70KMPL माइलेज वाला Hero HF Deluxe बाइक