Hero Xtreme 160R 4V : भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हीरो की बाइक्स का काफी बोलबाला है। हीरो ने मिडिल क्लास के लोगों के लिए कई बाइक्स लॉन्च की जिसमें से अधिकांश को खूब पसंद किया गया। स्प्लेंडर और डिलक्स मोटरसाइकिल आज भी खूब बिकती हैं।
लेकिन हीरो ने युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए एक धांसू स्पोर्टी लुक वाली बाइक बाजार में उतारी है। इसके कातिल लुक के साथ ही यह एक पावरफुल बाइक है। इस बाइक का नाम है – Hero Xtreme 160 RV, आइए जानते हैं इस बाइक के बारे में और अधिक जानकारी –
जबरदस्त लुक
नई Hero Xtreme 160R 4V एक काफी मस्कुलर लुक के साथ आती है। इसका ऐरोडायनैमिक और मस्कुलर डिजाइन इसे एक शानदार स्पोर्टी लुक देता है। इसमें स्पोर्टी और शिशेल्ड फ्यूल टैंक, अंडर काउल, और रियर ग्रिप जैसी विशेषताएं हैं, जो इसे आकर्षक बनाती हैं। इसमें रोबोटिक हेडलैंप, नए फेयरिंग विंगलेट्स, सिंगल और स्प्लिट सीट ऑप्शंस, और बड़ा लेगरूम शामिल हैं, जो राइडर और पीलियन के लिए सुविधाजनक हैं।
Xtreme 160R 4V में ऑल एलईडी पैकेज दिया गया है। जिसमें पोजिशन लैंप, लो बीम, हाई बीम, टेललैंप, सिग्नेचर टेललैंप, और विंकर्स शामिल हैं। बाइक में खूबसूरत एलॉय व्हील्स हैं और फ्रंट (276mm) और रियर(220mm) दोनों में डिस्क ब्रेक्स हैं। नई Xtreme 160R 4V के फ्रंट सस्पेंशन में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन है, जबकि रियर में 7 स्टेप अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन है।
Xtreme 160R 4V के जानदार फीचर्स
हीरो ने नई Xtreme 160R 4V के राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें Hero Connect 2.0 फीचर्स शामिल किए हैं। ये फीचर्स बाइक के डिस्प्ले और मोबाइल ऐप के माध्यम से बाइक की हेल्थ और सुरक्षा के बारे में 25 से ज्यादा जानकारी प्रदान करते हैं।
इसमें रिमोट इमोबिलाइजेशन, जियो फेंस, एंटी थेफ्ट अलर्ट, एसओएस अलर्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर, स्पीड अलर्ट, नैविगेशन, ओवर-स्पीडिंग और कॉल, एसएमएस अलर्ट, और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और फाइंड माई वीइकल जैसी जानकारियां शामिल हैं।
Xtreme 160R 4V का पावरफुल इंजन
नई Hero Xtreme 160R 4V में 163cc का 4 वॉल्व एयर-ऑयल कूल्ड बीएस6 (OBD-II+E20) कंप्लायंट इंजन है, जो कि 8500 rpm पर 16.9 PS की मैक्सिमम पावर आउटपुट प्रदान करता है और 6500 rpm पर 14.6nm का पीक टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। यह बाइक 5 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है, वहीं इस बाइक की टॉप स्पीड 115 kmph है।
Hero Xtreme 160R 4V Price
मार्केट में अब तक इस बाइक के तीन वेरिएंट्स उपलब्ध हैं। ‘स्टैंडर्ड’ वेरिएंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1,27,300 रुपए है। ‘कनेक्टेड’ वेरिएंट की कीमत 1,32,800 रुपए है और ‘प्रो’ वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत दिल्ली में 1,36,500 रुपए है।
वहीं यह बाइक बजाज पल्सर 150 और टीवीएस अपाचे को सीधी टक्कर देती है। तो यदि आप भी किफायती बजट में एक पावरफुल बाइक लेने का सोच रहे हैं, तो Hero Xtreme 160R 4V आपकी इच्छा पूरी कर सकती है!
यह भी पढ़ें: