स्टाइलिश लुक के साथ Yamaha की खटिया खड़ी करने आई Bajaj Pulsar F250 बाइक, जाने कीमत

नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सब जानते होंगे की बजाज की पल्सर सीरीज भारत में काफी पसंद की जाती है। हालही में कम्पनी ने अपने पल्सर सीरीज के तहत एक धाकड़ स्पोर्ट्स बाइक भारत में लांच किया है जिसका नाम Bajaj Pulsar F250 रखा गया है। डैशिंग लुक वाले इस बाइक में कम्पनी 249cc का पावरफुल इंजन व् ड्यूल चैनल ABS प्रोवाइड करती है। वहीँ यह तगड़े फीचर्स के साथ आता है। आइये जाने इसके कीमत व् फीचर्स के बारे में।

Bajaj Pulsar F250 के फीचर्स

अगर आप भी एक शानदार फीचर्स वाला नया स्पोर्ट्स बाइक खरीदने की सोच रहे है तो यह आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। आपको बता दे इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, 12V 8Ah VRLA बैटरी, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और 165mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। यह पांच साल के स्टैण्डर्ड वारंटी और तीन फ्री सर्विस के साथ आता है। साथ ही इसमें LED लाइट्स सेटअप दिया जाता है।

Bajaj Pulsar F250 का इजन व् माइलेज

बजाज के इस दमदार स्पोर्ट्स बाइक में 249cc का डबल सिलिंडर आयल कूल्ड BS6 फेज 2 इंजन दिया जाता है जो अधिकतम 24.1 bhp पॉवर अथवा 21.5NM का टार्क प्रोड्यूस करती है। यह 14 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और स्लिपर क्लच के साथ आता है। कम्पनी द्वारा दावा किया जा रहा है की इससे अप हर कंडीशन में 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है। वहीँ इसकी टॉप स्पीड 132KMPH नापी गयी है।

Bajaj Pulsar F250 की कीमत

अगर आप भी इन दिनों के बेहतरीन परफॉरमेंस वाले नए स्पोर्ट्स बाइक की तलाश में है तो बजाज की यह बाइक आपके लिए 2024 में बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। इसे कम्पनी ने हालही में दो विभिन्न वेरिएन्ट्स के साथ भारत में लांच किया है। इसकी Ex-Showroom कीमत ₹1,76,146 से शुरू होकर ₹1,78,694 तक जाती है।

यह भी पढ़ें: कंटाप लुक के साथ देगी 50KMPL का माइलेज New Honda SP160 बाइक, जाने कीमत

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment